हनवारा: बालू के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने को लेकर अंचल प्रशासन के साथ पुलिस अधिकारी जुट गए हैं। गुरुवार को अंचलाधिकारी महागामा रंजन यादव के द्वारा हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंहा के मौजूदगी में बालू खनन पर रोक लगाने के लिए हनवारा थाना क्षेत्र के संग्रामपुर नदी घाट में जेसीबी मशीन से बालू खनन कर ले जाने वाले रास्ते को पूरी तरह अवरुद्ध कराया गया।
हालांकि इसपर रोकथाम को लेकर अंचल प्रशासन तथा पुलिस ने संयुक्त रूप से नई कवायद प्रारंभ की है। बालू घाटों से आने जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध किया जा रहा है। गुरुवार को जेसीबी से उन रास्तों को अवरूद्ध किया गया। जिस रास्ते से बालू की निकासी व ढुलाई होने की संभावना रहती हैं। इसी को लेकर पुल के पास रास्ते को अवरूद्ध किया गया है। इसके अलावा आधा दर्जन स्थानों पर रास्ते अवरूद्ध किए गए हैं।
अंचलाधिकारी रंजन यादव ने बताया कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से यह अभियान चलाया जा रहा है। नदी से अबैध बालू खनन ना हो इसके लिए रास्ते को अवरुद्ध किया जा रहा है। गाड़ियों के रास्ते बंद करने का निश्चय किया है जिससे अवैध बालू निकासी पर रोक लग सकेगी।
Super
जवाब देंहटाएं